|
🔴 देश के आयुर्वेद, युनानी, सिद्ध डॉक्टर्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना 🔴
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (A.B.D.M.) के तहत, भारत सरकार ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में Digitalization को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।
इसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा देश में "डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टीम" विकसित करने के उद्देश्य से कार्य प्रगति पर है।
इसके तहत हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री (HPR) में देश के सभी डॉक्टर्स और पैरामेडिक्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
|
|
1.=> इस पंजीकरण के बाद ही चिकित्सक देश में नए विकसित हो रहे "डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टीम" का हिस्सा बन सकते हैं.।
|
|
2.=> रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है.।
|
|
3.=> पंजीकरण प्रक्रिया बहुत आसान है और इसे पांच मिनट में पूरा किया जा सकता है.।
|
|
4.=> पंजीकरण के बाद ही आप ऑनलाइन इलाज चाहने वाले मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे और आपका नाम केंद्र सरकार के पोर्टल पर दिखाई देगा.।
|
|
5.=> आपके द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद, आपका सत्यापित प्रोफ़ाइल NCISM द्वारा सत्यापन के बाद नॅशनल प्लॅटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.।
|
|
6.=> एक बार जब आपका सत्यापित प्रोफ़ाइल नॅशनल प्लॅटफॉर्म पर उपलब्ध हो जाती है, तो आप रोगियों को खोजने और कनेक्ट करने के लिए सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता वेबसाइटों और एप्लिकेशन पर ऑनलाइन दिखाई देंगे.।
|
|
7.=> मरीज अपना ऑनलाइन स्वास्थ्य रिकॉर्ड आपको ऑनलाइन साझा कर सकेंगे.।
|
|
8.=>HPR में नामांकित होने के बाद, हम अधिक से अधिक रोगियों तक ऑनलाइन पहुंच सकते हैं और टेलीकन्सल्टेशन के माध्यम से प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकते हैं.।
|
|
9.=>सभी सरकारी एजेंसियों को एचपीआर से जोड़ा जाएगा, जिसके माध्यम से आप सरकार द्वारा आवश्यक चिकित्सा सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर सकेंगे.।
|
|
10.=>इसमें नामांकन करने के बाद, आप विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार द्वारा आवश्यक एनओसी और डॉक्टरों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.।
|
|
11.=>पंजीकरण के बाद स्टेट मेडिकल काउंसिल और एन.सी.आई.एस.एम. द्वारा सीएमई क्रेडिट पॉइंट्स के ऑनलाइन पंजीकरण को ट्रैक किया जाएगा.।
|
|
12.=>🔴 इसलिए सभी डॉक्टर निम्न पोर्टल पर जाकर जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करें। 🔴
ndhm.gov.in ,visit
hpr.abdm.gov.in and hpr.ndhm.gov.in/en/home
|
|
|
🔴Ayurved.mponline.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.🔴
|
|
13.=>ऑनलाइन आवेदन करते समय जो दस्तावेज अपलोड किये गये है उनकी हार्डकापी ऑनलाइन
फीस प्रिंट आउट के साथ बोर्ड कार्यालय में 10 कार्य दिवस में जमा किया जाना
अनिवार्य है।
|
|
|
14.=> परमानेंट पंजीयन करते समय यदि आवेदक के पास BAMS/BUMS/BNYS के साथ अतिरिक्त योग्यता(Additional Qualification)है, तो दोनों योग्यता के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटी सत्यापन फीस(University Verification Fees)देय होगी .।
|
|
|
15.=> प्रोविजनल पंजीयन/परमानेंट पंजीयन/एन.ओ.सी.पंजीयन हेतु आवेदक Create Profile पर जाकर पहले अपना User Profile तैयार करे उसके उपरांत प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन /परमानेंट रजिस्ट्रेशन/एन.ओ.सी. रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे.|
|
|
|
16.=> यदि आवेदक का User Profile नहीं बना है तो आवेदक को Create Profile पर जाकर पहले अपना User Profile बनाना होगा. User Profile में अपना सही मोबाइल नंबर ही दर्ज करे. User Profile में दर्ज किया गया मोबाइल नंबर ही आवेदक का यूजर आई डी होगा. उक्त मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओ.टी.पी. लॉग इन में दर्ज करना होगा.|
|
|
|
17.=> यूजर प्रोफाइल(Create Profile) में अपनी जानकारी सही -सही भरे। एक बार यूजर प्रोफाइल तैयार होने के उपरांत उसमे कोई भी संशोधन नहीं होगा.|
|
|
|
18.=> आवेदक अपना Application No.और पंजीकरण शुल्क भुगतान के उपरांत प्राप्त कम्प्यूटराइज्ड रसीद को संभालकर रखें, एवं किसी भी प्रकार की समस्या के लिए Application No. के साथ एमपीऑनलाइन कस्टमर केयर (8:30 AM - 08:30 PM ): 0755-6720200 पर संपर्क करे.|
|
|
|
19.=> आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जायेगा , एमपीऑनलाइन कियोस्क अपने कियोस्क अकाउंट से इसका भुगतान नहीं कर सकते है.|
|
|