मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड, भोपाल (म.प्र.)

About Us

आयुर्वेद भारतीय आयुर्विज्ञान है। आयुर्विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसका संबंध मानव शरीर को निरोग रखने, रोग हो जाने पर रोग से मुक्त करने अथवा उसका शमन करने तथा आयु बढ़ाने से है। इस अष्टाङ्ग आयुर्वेद के अन्तर्गत देहतत्त्व, शरीर विज्ञान, शस्त्रविद्या, भेषज और द्रव्य गुण तत्त्व, चिकित्सा तत्त्व और धात्री विद्या भी है । इसके अतिरिक्त उसमें सदृश चिकित्सा (होम्योपैथी), विरोधी चिकित्सा (एलोपैथी) और जलचिकित्सा (हाइड्रोपैथी) आदि आजकल के अभिनव चिकित्सा प्रणालियों के विधान भी पाये जाते हैं ।

Contact Us

आयुर्वेद कौंसिल कार्यालय का पता :

रजिस्ट्रार,
मध्य प्रदेश आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड,
बेतवा अपार्टमेंट, फ्लेट नं. 41,पांचवीं मंजिल, रोशनपुरा नाका,
भोपाल (म.प्र.) पिन – 462003
कार्यालय दूरभाष नंबर : 0755-2553731
कार्यालय ईमेल पता : mpayunboard71atgmaildotcom


तकनीकी सहायता हेतु :
कस्टमर केयर (09:30 AM - 07:30 PM ): 0755-6720200

KAVERI